दुर्ग में मासूम के साथ रेप फिर मर्डर: भिलाई जिला युवा कांग्रेस सुपेला चौक में करेगी आंदोलन, सरकार को आइना दिखाने सुपेला चौक में युवा कांग्रेस का चक्का जाम

भिलाई। छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दरिंदगी के मामलों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। विगत दिवस दुर्ग में एक 6 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या की शर्मनाक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। भिलाई जिला युवा कांग्रेस ने कहा की यह कोई पहली घटना नहीं है प्रदेश में लगातार ऐसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। अब वक़्त आ गया है कि युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इस निकम्मी और असंवेदनशील सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाए। वहीं इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ भिलाई जिला युवा कांग्रेस आज सुपेला चौक में शाम 4 बजे चक्का जाम कर आंदोलन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, महिला कांग्रेस, सेवा दल, NSUI और सभी प्रकोष्ठों की उपस्थिति होंगे।

Exit mobile version