जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के भिलाई नगर प्रत्याशी लगातार कर रहे प्रचार; जहीर खान का दावा, “भिलाई की जनता 3 दिसंबर को दोबारा मनाएगी दिवाली, हमारी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं खुर्सीपार”

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा से JCCJ के प्रत्याशी जहीर खान जहीर का जनसंपर्क लगातार जारी है। उन्होंने आज खुर्सीपार जोन 1, जोन 2, जोन 3, छावनी में सुबह से शाम तक प्रचार किए। जहीर रात को इन सभी क्षेत्रों में लगातार बैठक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करते नजर आ रहे हैं। साथ ही अलग-अलग समाज के प्रमुखों के साथ लगातार बैठक भी जारी है। जनसंपर्क व बैठक के दौरान जहीर लगातार क्षेत्र से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे हैं। आज खुर्सीपार जोन-3, छावनी क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा कर सेक्टर-1 मे जनसंपर्क यात्रा को विराम दिया गया। उन्हें बुजुर्गों व महिलाओं का बढ़चढ़कर समर्थन देखने मिल रहा है। उनके समर्थक इस बार नये विकल्प हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह पर ईवीएम में एक नंबर पर बटन दबाकर ज़हीर खान को विजयी बनाने साथियों को प्रेरित कर रहे हैं।

Exit mobile version