Bhilai News : युवक ने 5 लोगों पर टंगिया से किया हमला, इलाके में फैली सनसनी

दुर्ग। भिलाई के सुपेला क्षेत्र में एक युवक ने 5 लोगों पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं है। जिन्हें इलाज के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जा गया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुपेला थाने के अदालत शॉ मिल के पास हुई। यहां एक युवक ने लकड़ी रखने से इंकार करने पर क्रोध में आकर 5 लोगों पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे 3 लोगों को गंभीर और 2 लोगों को मामूली चोट आई है। सभी का सुपेला शास्त्री अस्पताल में जारी है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज की और आगे की जांच शुरू की। बताया गया कि, हमले में घायल हुए सभी लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version