Bhilai News : पार्षद इंजीनियर सलमान को फिर MIC में मिली जगह, रीता का बदला विभाग

दुर्ग। भिलाई नगर निगम के पार्षद पद से निष्कासित इंजी. सलमान को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद निगम सरकार ने उन्हें फिर से पार्षद बना दिया है। इसके साथ ही महापौर नीरज पाल ने फिर से उन्हें एमआईसी में जगह देते हुए संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण का विभाग सौंपा है। वहीं रीता सिंह गेरा को अब महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी सदस्य के रूप में नामांकित किया है।

महापौर नीरज पाल ने बताया कि निगम की मेयर इन काउंसिल में 13 एमआईसी मेंबर होने चाहिए। इंजीनियर सलमान का पार्षद पद का निर्वाचन संभागायुक्त ने रद्द कर दिया था। इसके बाद मीरा बंजारे को महिला बाल विकास विभाग देते हुए 13 एमआईसी मेंबर बनाए गए थे।

भिलाई नगर निगम में आज 19 मार्च को बजट बैठक है। इसके बाद सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी। नियम के मुताबिक निगम में 13 एमआईसी मेंबर होने चाहिए, लेकिन भिलाई में 12 एमआईसी मेंबर ही हो रहे थे। इसलिए मेयर नीरज पाल ने आदेश जारी करते हुए इंजी. सलमान को एमआईसी में जगह दी और 13 एमआईसी मेंबर बनाए हैं।

Exit mobile version