भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल में 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सभी के लिए खुला है और इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर दिन एक अलग थीम के साथ गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। समर कैंप के पहले दिन, 24 अप्रैल को, छात्रों ने विज्ञान के मजेदार प्रयोगों का अनुभव किया। स्कूल परिसर में “वाटर बॉटल रॉकेट” जैसे रोचक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को करीब से समझा।

25 अप्रैल को “इको क्लब” थीम के तहत बच्चों को दुर्ग के बायोडायवर्सिटी पार्क ले जाया गया, जहाँ उन्होंने प्रकृति का अध्ययन किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हासिल की। 26 अप्रैल को “सेव एनवायरनमेंट” थीम रही, जिसमें बच्चों को सेक्टर-5 स्थित शहीद पार्क ले जाया गया। वहाँ उन्होंने “Say No to Plastic” का संदेश फैलाते हुए पार्क की सफाई की और प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर पर्यावरण सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाई।
इसके अलावा, समर कैंप के दौरान बच्चों के लिए रोजाना स्पोर्ट्स, योग, ज़ुम्बा, सेल्फ डिफेंस, फिटनेस एक्सरसाइज़, साइंस एक्सपेरिमेंट्स, आर्ट और क्राफ्ट जैसी गतिविधियाँ भी करवाई जा रही हैं और यह सभी गतिविधियां पूरी तरीके से नि:शुल्क हैं। भिलाई पब्लिक स्कूल का यह प्रयास न केवल बच्चों के हुनर को निखार रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक कर रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है। ऐसे में समर कैंप एक सुनहरा अवसर है जहाँ बच्चे नयी चीज़ें सीखने के साथ-साथ स्कूल के माहौल और गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं।