“हुनर भिलाई का” प्रतियोगिता में दिखा भिलाई का दम, 22 मई को डांस का ग्रेंड फिनाले…

भिलाई। “हुनर भिलाई का” सिंगिंग एवं वादन का फाइनल और डांस का सेमी-फाइनल आज प्रजापति मैदान शांति नगर में किया गया सिंगिंग सब जूनियर में नियाती शुक्ला प्रथम एवं स्वीटी द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीे जूनियर वर्ग में अनवेशा गुप्ता प्रथम, प्रिंस शर्मा द्वितीय एवं कनिका तृतीय रही, सिंगिंग सीनियर वर्ग में शुभम दीक्षित प्रथम, सौरभ गुप्ता द्वितीय एवं निमित्त मटियारा तृतीय रहे, इसके साथ ही वादन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अभिषेक राय प्रथम, जूनियर वर्ग में श्रुति सिंहा प्रथम, मानस द्वितीय एवं सारंशि सिन्हा तृतीय रही इसके निर्णायक अभिषेक जैन थे।

डांस की सेमीफाइनल में अरनिया खान, रोहिणी शर्मा, आरव तिवारी, यामिनी साहू, श्रेया पाठक, अयान साहू, उत्सुक कालिंदी, निंजा यादव, जिया देव बर्मन, आर्यन तिवारी, रिया सिंह, मुकेश साहू, रुखसार खातून, तनीषा साहू, प्रीति साव, ओमप्रकाश, कृष्णा साहू, भूमिका साहू, भव्या संजीता, भव्या शर्मा, साबरी आलम, कृष्णा ढालिया, अल्फा खान, शगुन शर्मा, मेहसाना देवे, ऋषि सिंह, यशवंत, नागेश, हैरी एवं सेजल जयसवाल का चयन ग्रांड फिनाले जो 22 मई को शाम 6:00 बजे बंगाली दुर्गा पूजा पंडाल मानव आश्रम सेक्टर वन में रखा गया है के लिए हुआ।

डांस के निर्णायक रिषिका सिंग, आशीष देशमुख एवं जान थे। ग्रांड फिनाले में सृष्टि वर्मा जो वर्तमान में साउथ इंडस्ट्री में सफल कोरियोग्राफर की भूमिका निभा रही है एवं डांस इंडिया डांस फेम रिषिका सिंग सुपर डांसर फेम अनन्या चौकसे एवं कशिश असवानी अपनी स्पेशल परफॉरमेंस देंगे ग्रैंड फिनाले के दिन ही पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता शाम 5:00 बजे से रखी गई है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी निशिकांत मिश्रा थे मंच का संचालन पिया भौमिक एवं नम्रता सेन ने किया इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

Exit mobile version