भिलाई। युवती का अश्लील फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 509, आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि बीएसपी मार्केट रिसाली की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने शिकायत किया है कि वह जोनपुर उ.प्र. में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने गई थी।
तब अजय शुक्ला नामक युवक से दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरु होती रही। फिर युवती भिलाई आ लौट आई और बातचीत बंद हो गई। तब आरोपी ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर दिया। परेशान युवती ने घटना की शिकायत किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में यूपी जाएगी। फिलहाल युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।