SIOI की भिलाई इकाई ने ऑर्गेनाइज किया Cultural Fest; विभिन्न विषयों पर ड्रामा की प्रस्तुति देकर किया गया जागरूक

भिलाई। स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया, भिलाई इकाई की तरफ से अर्जुन नगर, कैंप – 1, भिलाई में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर “Cultural Fest” विषय के तहत एक सार्वजनिक प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस प्रोग्राम में निम्न विषयो पर ड्रामा की प्रस्तुति दी गई।

“हमारे संविधान में नागरिकों के क्या अधिकार है”, “हमारे जीवन मे शिक्षा का क्या महत्व है”, “बेटियां बेटो से कम नहीं”। इस कार्यक्रम में मोहतरमा फहमीदा साहिबा (रूक्न, जमात-ए-इस्लामी हिंद भिलाई) ने “बेहतर समाज के लिए महिलाओं की भुमिका” के विषय पर अपनी बात लोगो के सामने रखी और इसके साथ ही ब्र. साजिद अली (ज़ोनल प्रेसिडेंट, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़) ने “भारत की परिकल्पना” के विषय पर वहा बैठो लोगो को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम के आखिर में जनाब शब्बीर खान साहब (प्रदेश अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़) ने लोगो से समापन भाषण के साथ लोगो से एक बेहतर समाज की उत्पत्ति के लिए अपना किरदार सार्थकता के साथ निभाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में मु्ख्य अथिति के तौर पर जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शब्बीर खान साहब, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बलविंदर सिंह सहाब, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रादर साजिद अली, एस.आई.ओ. के प्रदेश सचीव ब्रादर हिद्रिस खान, इसके साथ ही भिलाई इकाई के अध्यक्ष इमरान अज़ीज़ एवं सेक्रेटरी शोएब खान मौजूद थे। साथ ही प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुफ़यान और जुलकरनैन, पवन, केशव, सिद्धार्थ, तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version