भिलाई की चंचल नई दिल्ली मे करेगी अपने नृत्य कला का प्रदर्शन: गणतंत्र दिवस समारोह में नृत्य प्रस्तुतीकरण के लिए चयन… कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया आशीर्वाद

भिलाई । गणतंत्र दिवस परेड 2024 की झांकी में नृत्य प्रस्तुतीकरण करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की स्वयंसेवीका कुमारी चंचल जांगड़े का चयन हुआ है गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रदर्शित होने वाली राज्य की झांकी का थीम बस्तर की आदिम जन संसद को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने चयन कर लिया है। राज्य की झांकी राष्ट्रीय स्तर का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जिसके लिए छत्तीसगढ़ से 16 महिलाओं का चयन हुआ है जिनमें से एक इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना दो की छात्रा है, जिस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए दिनांक 11 तारीख से उनकी टीम रवाना हुई है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना योजना इकाइयों 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम इस उपलब्धि के लिए बहुत ही प्रसन्न है, इसके साथ डॉ मेरिली रॉय, डॉ किरण रामटेक, सुशीला शर्मा, डॉ शिखा श्रीवास्तव, कौशल्या शास्त्री ने इस सफलता पर अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

Exit mobile version