5 साल का हुआ भिलाई का हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल… डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा- “पांच साल में हाइटेक ने हासिल की अनेक उपलब्धियां”

भिलाई। भिलाई के सूर्य मॉल के पास स्थित हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने अपने सफल 5 साल पूर्ण कर लिए है. डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को अस्पताल के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहा कि इस दौरान हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. एक परिवार की तरह हम सब आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले साल में शहर को नई सौगातें देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाइटेक अब नए विभागों के साथ और भी ज्यादा मजबूत होकर छठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.

चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सहयोगियों को इन उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हाइटेक जल्द ही चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है. इसकी शुरुआत पैरामेडिकल ट्रेनिंग से हो रही है. इसके तहत पैथालॉजी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन तथा ओटी टेक्नीशियन के शॉर्ट टर्म कोर्स प्रारंभ किये जा रहे हैं. इसके लिए अनुमति मिल चुकी है. प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है. इसके बाद क्रमशः नर्सिंग, डीएनबी, सहित अन्य पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे.

इससे पहले मेडिकल डायरेक्टर डॉ रंजन सेनगुप्ता ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए अस्पताल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. डायरेक्टर्स की सक्रिय भागीदारी और उपलब्धता से ही यह संभव हुआ है. समारोह को स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ रेखा रत्नानी एवं डॉ अंजना चौधरी, यूरोलॉजिस्ट डॉ नवीन वैष्णव, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रजनी सजी ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर डायरेक्टर संजय अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ नचिकेत दीक्षित, न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बंसल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ राहुल ठाकुर, इंटेंसिविस्ट डॉ श्रीनाथ, ईएनटी सर्जन डॉ अपूर्व वर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ डी साहू, पीडियाट्रीशन डॉ मिथिलेश देवांगन, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ आशीष देवांगन, डेन्टिस्ट डॉ वैष्णवी शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ जेनी, पैथोलॉजिस्ट डॉ रजनी के साथ ही नर्सिंग एचओडी एवं एचआर शुभम शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे.

Exit mobile version