श्रीलंका में मेजर लीग टूर्नामेंट में निगम्बो क्रिकेट क्लब की ओर से भिलाई के जतिन सक्सेना का शानदार प्रदर्शन… ड्रा मैच में हाफ सेंचुरी जड़ बनाया अपना प्रथम श्रेणी का 13वां अर्धशतक

भिलाई। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-1 भोपाल में पदस्थ भिलाई निवासी जतिन सहाय सक्सेना ने श्रीलंका के प्रथम श्रेणी क्रिकेट – मेजर लीग टूर्नामेंट में निगम्बो क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के विरुद्ध ड्रॉ मैच में उन्हीं के स्टेडियम, कोलंबो में शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्र का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 106 गेंदों 80 रनों की जोरदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अपना तेरहवां अर्धशतक भी पूरा किया।

यहां देखिये मैच का पूरा स्कोरकार्ड: https://www.espncricinfo.com/series/major-league-tournament-2023-2023-24-1382912/colts-cricket-club-vs-negombo-cricket-club-group-a-1382975/full-scorecard

Exit mobile version