निगमायुक्त व्यास ने ली अधिकारियों की बैठक: भिलाई के मार्किट होंगे CCTV केमेरे से लैस, स्ट्रीट लाइटो को किया जाएगा दुरुस्त, स्मार्ट टॉयलेट का भी होगा निर्माण

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी उन्होंने ली और इस पर ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से अभियंता करें। प्रत्येक कार्य की आयुक्त ने बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सड़क संधारण, मरम्मत, पेच वर्क एवं डामरीकरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब न रहे, जो लाइटें खराब है उन्हें सुधार ले तथा जिन पोल में लाइट नहीं लगी है उन पोल में लाइट लगाने की व्यवस्था करें। मार्केट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसके लिए आयुक्त ने मार्केट क्षेत्रों के मुताबिक इस पर कार्य करने के निर्देश दिए है। मार्केट क्षेत्रों में स्मार्ट टॉयलेट के निर्माण भी किए जाएंगे इसके लिए अधिकारी निरीक्षण कर आवश्यकता वाले स्थलों से अवगत कराएंगे और इस आधार पर इसका निर्माण किया जाएगा।

पार्क को मेंटेन करने के लिए नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत कार्य किया जाएगा, इसके अलावा जिन पार्कों में अच्छी सुविधाएं देकर अदमानी हो सकती है इस पर भी रुचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रपोजल मंगाए जाएंगे। वेंडिंग जोन तथा रिवर्स वेंडिंग मशीन को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले तथा खिरोद्र भोई, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, संजय बागड़े, चंद्रभान सिंह परघनिया, कुलदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग शहर को मिली सौगात: राज्य शासन ने विकास...

दुर्ग। दुर्ग शहर के विकास के लिए राज्य शासन ने करीब 9 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। विधायक गजेंद्र यादव की पहल से...

गणेश विर्सजन पर्व पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें और...

आदेश में कहा गया है कि गणेश विर्सजन के पावन पर्व पर लोकहित एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत राजनांदगांव नगर निगम सीमा...

भिलाई में श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण...

भिलाई। आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा विगत 8 वर्षाे से गणेश विसर्जन को अनूठा एंव श्रद्धामय बनाने के उद्देश्य से राजनांदगांव और रायपुर की...

कवर्धा में बड़ा बवाल: युवक की हत्या कर फांसी...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी के फंदे...

ट्रेंडिंग