भिलाई के प्रणय ने 23rd स्टेटलेवल बॉडीबिल्डिंग और मेन फिजिक प्रतियोगिता में जीता ओवर ऑल टाइटल… बने मिस्टर छत्तीसगढ़

भिलाई। 23वें राज्यस्तरीय बॉडीबिल्डिंग और मेन फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में कवर्धा में हुआ। जिसमें भिलाई के प्रणय मालवीय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन फिजिक कैटेगरी में ओवर ऑल टाइटल जीतकर मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया। मालवीय की जीत को लेकर उनके परिवार, दोस्तों और कोच ने भी उन्हें बधाई दी और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।

Exit mobile version