भिलाई। रायपुर के दिशा स्कूल में 8 और 9 अप्रैल को कराटे चैंपियनशिप हुआ जिसमें भिलाई किए अल्टीमेट कराटे दो आखिरी के 13 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया जिनमें उन्हें 7 गोल्ड 5 सिल्वर और 8 कांस्य पदक हासिल हुए। अल्टीमेट कराटे एकेडमी के कोच सागर साहू ब्लैक बेल्ट है जो बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दे रहें है। ये जानकारी सागर साहू ने दी है।


