राजनांदगांव की सड़कों के लिए भूपेश सरकार ने दिया फंड: मेयर हेमा ने कहा- शहर की सड़कों की बदलेगी तस्वीर, किया जाएगा डामरीकरण

राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव के लिये वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत संधारण एवं नवीन सडक निर्माण हेतु 7 करोड रूपये प्रदान किया गया है। शासन द्वारा राशि दिये जाने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का आभार व्यक्त किया है।
महपौर देशमुख ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शहर के विभिन्न सडक जो अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, उसके मरम्मत के लिये तथा नये सडक निर्माण के लिये 7 करोड रूपये की राशि प्रदान किये है, नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहर में विभिन्न सड़कों में डामरीकरण के लिये पूर्व में प्रस्ताव शासन को भेजे थे, प्रस्ताव के अनुक्रम में शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत शासन द्वारा 5 करोड रूपये की राशि प्रदान किये थे, जिससे वार्डो में उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान, तालाब सौदर्यीकरण आदि कार्य कराये जा रहे है। कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है और कुछ पूर्णता की ओर है।

महापौर देशमुख ने बताया कि इस वर्ष अत्यंत बारिश के कारण शहर की अधिकांश सडके खराब हो गयी है, जिसका मरम्मत किया गया है। अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 करोड रूपये की प्राप्त राशि से शहर के अंतरिक एवं बाह्य क्षेत्र के सडको में प्रक्रिया कर वर्षा ऋतु पश्चात डामरीकरण कराया जायेगा।

उन्होंने शहर की सडकों में डामरीकरण के लिये राशि प्रदान किये जाने पर पुनः मुख्यमंत्री बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी एवं प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये, इसी प्रकार नगर विकास में सहयोग की कामना की है।

Exit mobile version