दुर्ग के शिवनाथ नदी में फिर बड़ा हादसा: दो छात्र डूबे, 6 दोस्त गए थे घूमने; देखिये VIDEO

दुर्ग। इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग जिले से सामने आ रही है। दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर के स्टॉप डेम में 2 लोग डूब गए है। दोनों दोस्तों के साथ घूमने गए थे। शिवनाथ नदी में डूबने से चुम्मन ठाकुर और शिवम सोनी लापता है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक को धो रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बह गए। 6 दोस्त घूमने गये थे। जिसमें बाइक धोते समय पैर फिसलने से दो युवक की मौत हो गई है। दोनों की तलाश में रेस्क्यू टीम जुड़ी हुई है।

देखिये VIDEO :-

Exit mobile version