भिलाई में बड़ा हादसा: गणेश विसर्जन करने जा रहे समिति के सदस्यों को कार ने ठोका, प्रसाद बांट रहे युवक समेत दो की मौत, 3 गंभीर

घटनास्थल से संजय सिंह की रिपोर्ट@ भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर गणेश विसर्जन करने जा रहे हादसे को लेकर आ रही है। सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक युवक प्रसाद बांट रहा था। जबकि, दूसरा ट्रेलर के साथ ही चल रहा था।

इस हादसे में शंकर की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। ये तस्वीर शंकर की है, जिसे हालही के दिनों में खिंचवाया था।
  • घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई सेक्टर-6 में पेट्रोल पंप के बगल में स्थित बांके बिहारी संस्कृति मंच के सदस्य गणेश पंडाल का गणेश विजर्सन करने जा रहे थे।
  • समिति के सदस्य डीजे की धुन में थिरक रहे थे।
  • उन्हें नहीं मालूम था कि इतना बड़ा दर्दनाक हादसा हो जाएगा।
हादसे में नीरज भी चपेट में आ गया। नीरज नेवई इलाके के मरोदा का रहने वाला था।
इसी कार के चालक ने तेज गति से कार ट्रेलर में घुसा दिया। चालक फरार है।
  • समिति के सदस्य सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ग्लोब चौक से सेक्टर-9 चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (CG07BF 8045) ने ट्रेलर में कार घुसा दी।
  • इसकी चपेट में ट्रेलर में बैठकर प्रसाद बांट रहे शंकर आ गया।
  • शंकर सेक्टर-6 सड़क-37 का रहने वाला था।
  • वहीं शंकर के साथ नीरज भी चपेट में आया।
  • नीरज ट्रेलर के पास नीचे ही खड़ा था।
  • तभी वह भी कार की चपेट में आ गया।
  • नीरज नेवई इलाके के मरोदा का रहने वाला था।
  • नीरज समेत अन्य 4 लोग इस घटना में घायल हुए।
  • शंकर की मौत ऑन द स्पॉट हो गई।
  • जबकि, घायल नीरज ने सुपेला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  • बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल है।
  • समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि इनमें से कुछ गंभीर अवस्था में है।
  • इस दर्दनाक हादसे के बाद समिति व मोहल्लेवासियों ने सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे।
  • जहां जमकर हंगामा हुआ।
  • फिलहाल पुलिस के अधिकारियों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
Exit mobile version