छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: 2 ट्रक और 1 पिकअप में लगी जबरदस्त आग… कई किलोमीटर दूर से दिखी आग की लपटें; एक ड्राइवर की…

-ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा
-डीजल टैंक फटने से हुआ हादसा
-एक ड्राइवर की हालत गंभीर

कांकेर। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कांकेर और केशकाल बॉर्डर पर सोमवार देर रात करीब ढाई बजे 3 वाहनों की जबरदस्त टक्कर हुई जिसके बाद 2 ट्रक और एक पिकअप में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की सभी गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस हादसे में 1 ड्राइवर आग में बुरी तरह से झुलस गया है। हादसे के बाद बीच सड़क पर 3 गाड़ियों में लगी भीषण आग के कारण ट्रैफिक ठप पड़ गया। इससे नेशनल हाईवे- 30 पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गईं। तीनों गाड़ियों से बड़ी-बड़ी आग की लपटे निकल रही थी।

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर की ओर से आयरन ओर लेकर राजधानी रायपुर की ओर एक ट्रक आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक कांकेर से जगदलपुर की तरफ जा रहा था, तभी एक पिकअप वाहन जो कांकेर से जगदलपुर जा रहा था, उसने अपने सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रहे खाली ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।

डीजल टैंक फटने से हुआ हादसा
जोरदार टक्कर की वजह से ट्रक का डीजल टैंक फट गया। इससे ट्रक में भीषण आग लग गई। इधर चालक वाहन पर भी कंट्रोल नहीं रख पाया और पिकअप और आयरन ओर से भरे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। दूसरे ट्रक में लौह अयस्क भरा होने के कारण तेजी से आग फैली। देखते ही देखते हादसे में दोनों ट्रक और पिकअप समेत तीनों गाड़ियां धू-धूकर जल उठीं।

एक ड्राइवर की हालत गंभीर
हादसा देख दूसरे वाहनों के ड्राइवर तेजी से नीचे उतरे और बड़ी ही मुश्किल से तीनों गाड़ियों के ड्राइवर को बाहर निकाला। इनमें से लौह अयस्क से भरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया है, वहीं पिकअप और खाली ट्रक के ड्राइवर मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बीच सड़क पर गाड़ियों में लगी आग के कारण रायपुर-जगदलपुर NH- 30 पर लम्बा जाम लग गया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस ने तीनों गाड़ियों के ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया। इनमें से जो 2 ड्राइवर कम झुलसे हुए हैं, उनका इलाज केशकाल अस्पताल में जारी है, वहीं गंभीर रूप से झुलसे चालक को कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग