भिलाई। देशभर के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने 60 लाख रुपए का अनुदान जारी कर दिया है। यह डीएसटी फीस्ट ग्रांट है, जिसके लिए भारत सरकार ने आईआईटी दिल्ली में सभी निजी व शासकीय कॉलेजों के लिए प्रजेंटेशन सम्मेलन कराया।
मंगलवार को इस अनुदान के लिए संस्थानों के नामों की घोषणा हुई, जिसमें रूंगटा आर-1 कॉलेज छत्तीसगढ़ से एकमात्र संस्थान रहा है, जिसे यह ग्रांट दी गई है। रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. एजाजुद्दीन ने बताया कि इस अनुदान के जरिए अब कॉलेज में सुपर हाईटेक कंप्यूटर लैब तैयार होगी। इसी तरह कॉलेज के सभी गोदग्रामों के युवाओं को कंप्यूटर और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते ने कहा कि यह प्रदेश का पहला निजी कॉलेज है, जिसे डीएसटी ने इतनी बड़ी ग्रांट से नवाजा है। कॉलेज के हाई प्लेसमेंट रिकॉर्ड, वरिष्ठ फैकल्टी, गुणवत्ता शिक्षा और शोध कार्यों की वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है। इससे पहले भी रूंगटा फार्मेसी कॉलेज को डीएसटी फीस्ट से 40 लाख रुपए का अनुदान मिल चुका है। इस तरह रूंगटा आर-1 ग्रुप संभवत: मध्य भारत का पहला संस्थान बन गया है, जिसे अब तक डीएसटी फीस्ट से एक करोड़ रुपए की ग्रांट मिली है। संस्था के डायरेक्टर एफएंडए सोनल रूंगटा ने बताया कि यह अनुदान मिलने के बाद अब छात्रों को नवीन टेक्नोलॉजी इक्यूपमेंट, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर जैसी सुविधाओं को और भी बेहतर तरीके से उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस तरह उनके प्लेसमेंट भी अधिक प्रभावी हो जाएंगे।