कंझावला कांड में बड़ा एक्शन: दो SI सहित 11 पुलिस वाले सस्पेंड… ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप… 20 साल की अंजलि की हुई थी दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। कंझावला हिट एंड रन मामला में गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में एक 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह (Anjali Singh) की मौत हो गई थी। जिसे टक्कर मारने के बाद आरोपी कई किलोमीटर तक घसीटते रहे थे।

गृह मंत्रालय की सिफारिश
अधिकारियों ने कहा कि मामले पर दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तीन पीसीआर वैन और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

कौन-कौन हैं शामिल
रोहिणी जिले के जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं।इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच घटना के दिन पिकेट ड्यूटी में तैनात थे। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली एक जांच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद घटना वाले मार्ग पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया जाए।

क्या है मामला
कंझावला की इस घटना में अंजलि सिंह नाम की एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी। कार में सवार, नशे में धुत्त आरोपियों ने पहले अंजलि सिंह की स्कूटी को टक्कर मारी फिर उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे। पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।