शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई: EOW-ACB की टीम ने 20 से अधिक ठिकानों पर मारा छापा, दुर्ग, भिलाई, धमतरी समेत कई जिलों में चल रही जांच

भिलाई। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने एक बार फिर जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के घर दबिश दी है। दुर्ग में आम्रपाली सिटी स्थित अशोक अग्रवाल के घर समेत प्रदेशभर के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की खबर सामने आ रही है।

दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, धमतरी में टीम ने दबिश दी है। EOW /ACB की टीम इस्पात नगरी भिलाई के अम्रपाली सोसायटी में कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर जांच कर रही है। बता दें कि अशोक अग्रवाल पूर्व में खुर्शीपार  में रहते थे।

Exit mobile version