CG बिग ब्रेकिंग: लोहारीडीह कांड में बड़ा एक्शन… ASP के बाद एएसआई और प्रधान आरक्षक सस्पेंड… TI सहित पूरे थाना को किया गया लाइन अटैच, DSP का भी हुआ ट्रांसफर

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पहले ही IPS विकास कुमार को सस्पेंड कर चुकी है। अब इस मामले और भी बड़ी कार्रवाई की है। आईजी दीपक कुमार झा ने लोहारीडीह की घटना के बाद रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम और मुख्य आरक्षक अंकिता गुप्ता को भी सस्पेड कर दिया है। दोनों को लाइन अटैच किया गया है। कुमार मंगलम सिंघनपुर और अंकिता चारभांटा में पदस्थ थी। दोनों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है।

वहीं थाना रेंगाखार में पदस्थ निरीक्षक झुमक लाल शांडिल्य, सहायक उप निरीक्षक बलदाउ राम साहू सहित पूरे रेंगाखार थाना में पदस्थ 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैचर दिया गया है। आरोप है कि इनलोगों ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और विवेचना में लापरवाही बरती थी। वहीं DSP संजय ध्रुव को हटाकर कृष्णा चंद्राकर को प्रभार दिया गया है।

Exit mobile version