दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंडरब्रिज में तोड़फोड़ के मामले में पार्षद समेत सात के खिलाफ जुर्म दर्ज

भिलाई। निर्माणधीन अंडरब्रिज दुर्ग में हुए विवाद के बाद पुलिस ने पार्षद समेत उनके समर्थकों के खिलाफ अपराध कायम किया है। 
मामले में पुलिस ने धारा 147, 149, 186, 323, 353, 427 के तहत कार्रवाई किया है। 

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि पार्षद अरुण सिंह और उसके समर्थकों द्वारा 15 सितंबर को दुर्ग स्थित अंडरब्रिज क्रमांक 444 में पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर बैरिकेट्स तोड़ने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तितुरडीह पार्षद अरुण सिंह, गोविंद नायडू ,अभिषेक शर्मा, कृष्णा चौहान, राजेश शर्मा ,श्रीकांत नायक ,मंगल सिंह, शिवम सिंह व अन्य पर कार्रवाई किया है। गौरतलब हो कि दुर्ग स्थित निर्माणाधीन अंडरब्रिज में जबरन पार्षद व उसके समर्थक घुसने का प्रयास किया था। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने कोई बात नहीं मानी थी। समर्थकों ने उग्र होकर अंडर ब्रिज की सुरक्षा में लगे 2 लेयर की बैरिकेट्स, वहां पर रखी कुर्सियों को तोड़ दिया था।