निकाय चुनाव के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : दुर्ग, कवर्धा और बेमेतरा से एक करोड़ की शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

दुर्ग. नगरीय निकाय चुनाव के बीच आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे। दुर्ग, कवर्धा और बेमेतरा में आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग प्रकरणों में 1700 से ज्यादा पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। इसे लाने वाले 3 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो मध्यप्रदेश से कंटेनर छत्तीसगढ़ लाए थे। बताया जा रहा कि यह शराब नगरीय निकाय चुनाव में खपाने की तैयारी थी।

कवर्धा आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को 45 लाख कीमत की 700 पेटी अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा था. आरोपी ड्राइवर जाकिर हुसैन निवासी इंदौर (मप्र) को गिरफ्तार किया है। शराब रायपुर आ रही थी। बेमेतरा में चंदनू रोड ग्राम बालसमुंद में 780 पेटियों से भरे कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर चालक इशहाक शाह और परिचालक फैजान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दुर्ग जिले के फुंडा में भी कांग्रेस नेता के फॉर्म हाउस से करीब 500 पेटी शराब जब्त की गई है।

35 किलो वजनी 177 जोड़ी चांदी की पायल बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान खैरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक जीप से 177 जोड़ी पायल बरामद कीं। इसका कुल वजन करीब 35 किलो है। जीप में सवार लोग इसके वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान मुतेड़ा नवागांव के पास की गई। वाहन महेन्द्रा एमपी जेडीए – 3361 के डिक्की को चेक करने पर 8 नग प्लास्टिक की पन्नी में इसे रखे गए थे।

Exit mobile version