दुर्ग में गौ तस्करी का बड़ा मामला: ट्रक घर में घुसी तब हुआ खुलासा… ठूस ठूस कर भरे थे 39 गाय, 17 की हो चुकी थी मौत, नागपुर… पढ़िए पूरी खबर

दुर्ग। दुर्ग जिले में आज गौ तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अहिवारा थाना क्षेत्र के नदनी खुंदनी में 39 गायों से भरी ट्रक एक मकान से अचानक जा टकराई। रात के अंधेरे में यह ट्रक जब अनियंत्रित होकर घर से टकराई तब ग्रामीणों ने ट्रक के भीतर देखा तो चौंक गए। ट्रक के अंदर 39 गायों को ठूस ठूस कर भरा गया है। वहीं इनमें से 17 गायों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मकान मालिक पीड़ित पंकज पटेल ने नन्दनी थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि, लगभग रात 1:00 बजे पंकज पटेल का परिवार सोया हुआ था। इस बीच जोर की आवाज बाहर से आई तब सभी घर से बाहर निकले और देखा ट्रक उनके घर से टकराया हुआ था। इस घटना के बाद जब ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भाग खड़े हुए। वहीं ग्रामीणों ने बताया की चार आरोपी ट्रक में सवार थे और इस नन्दनी खुंदनी के रास्ते नागपुर ले जाया जा रहा था।

वही ट्रक भी महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही है। नंदनी नगर थाना के प्रभारी राजेश साहू के अनुसार शिकायत मिलने के बाद ट्रक के जप्ती की कार्रवाई कर ली गई है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। ट्रक के नंबर MH 27 BX 3438 के अनुसार ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है इसके अलावा गायों को गठन में पहुंचाया गया है। मृत गायों को दफनाने की व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version