CG – पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव: TI,SI सहित कई पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर… जारी हुआ आदेश… देखिए लिस्ट में किसे कहां मिली पोस्टिंग By Aditya - September 30, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram CG सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किये गए हैं। एसपी योगेश पटेल ने कनिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बड़े संख्या में ट्रांसफर किया है। जिसमें एक टीआई, 8 एसआई और 30 एएसआई को बदला गया है। देखिए लिस्ट-