कृपया ध्यान दें! 1 फरवरी से होने वाले हैं बड़े बदलाव… गाड़ी की कीमतों से लेकर ऑनलाइन गेमिंग को लेकर होगा बदलाव… बजट से पहले जान लें फायदा होगा या नुकसान

मल्टीमीडिया डेस्क। 1 फरवरी 2023 से बहुत से अहम बदलाव होने वाले हैं. 1 फरवरी को केंद्र सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट भी पेश करेगी. हालांकि, बजट की घोषणाएं अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू होंगी, जो एक अप्रैल से शुरू होगा. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.
लेकिन उससे पहले फरवरी कई बदलाव लेकर आ रही है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड यूजर्स रखें ध्यान
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि 1 फरवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड से बिल चुकाना महंगा होने वाला है. दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क लेगी. यह नियम 1 फरवरी 2023 से प्रभावी होगा.

बदलेंगे LPG, CNG और PNG के दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस LPG सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम तय किए जाते हैं. एक फरवरी को भी इनके कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में यदि पिछले महीनों के रिकॉर्ड देखे जाएं तो इनके दाम बढ़ सकते हैं.

बढ़ेंगी गाड़ियों की कीमतें
व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग में देश की बड़ी कंपनियों में से एक Tata Motors ने यात्री वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होंगी. कंपनी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल इंजन वाले यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

बदलेंगे प्रोडक्ट पैकेजिंग के नियम
फरवरी की पहली तारीख को प्रोडक्ट पैकेजिंग के नियम में बदलाव को लेकर बड़ी खबर आ सकती है. नए नियम के अनुसार एडिबल ऑयल, आटा, बिस्किट, दूध और पानी के अलावा बेबी फूड, सीमेंट बैग्स जैसे 19 प्रोडक्ट्स की पैंकिंग पर कंट्री ऑफ ओरिजिन, मैन्युफैक्चरिंग डेट और वजन की जानकारी देनी होगी.

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बैंक से कटेगा पैसा
अगर आपके कोई भी वाहन है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि 1 फरवरी से ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं. नए नियमों के अनुसार यदि कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो चालान का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट से काटा जाएगा. इसमें आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा अगर कोई लेन से बाहर ड्राइविंग करता है तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर होगा बड़ा बदलाव
1 फरवरी से ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी नए नियम पेश किए जा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मिनिस्ट्री ने इसको लेकर मसौदा जारी कर दिया है और इसके मुताबिक सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी के साथ ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए रजिस्टर करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ IT मिनिस्ट्री में भी इन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

इंडिगो की नई फ्लाइट
इंडिगो, 01 फरवरी, 2023 से दिल्ली-इस्तांबुल मार्ग पर बोइंग 777 विमान का संचालन करेगी, ताकि भारत से आने-जाने की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

पेश होगा आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करने जा रही हैं. पूरा देश इसे बड़ी उम्मीदों से देख रहा है. बजट में आम आदमी को राहत देने वाले फैसलों की उम्मीद की जा रही है. बजट पेश होने के बाद आम आदमी के लिए बहुत से बदलावो की शुरुआत हो जाएगी.