21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा, CM हाउस का करेंगे घेराव: कांग्रेस नेता अय्यूब खान बोले – प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। मामले में डीएनए (DNA) रिपोर्ट आई और मामले में मुख्य आरोपी बच्ची का चाचा ही निकला। पुलिस ने तीन लोगों का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था, जिसमें चाचा का ही सैंपल बच्ची से मैच हुआ। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी।

वहीं अब अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बताया कि विगत दिनों दुर्ग शहर निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास का घेराव 21 अप्रैल को किया जायेगा। जिसमें हजारों की संख्या में रायपुर में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा की जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ में अपराध बेकाबू हो गया है। बलात्कार, हत्या, लूट और सड़क दुर्घटना में इजाफा हो गया है। जिसका प्रमुख कारण है कि ढीला ढाला सरकार का शासन और दूसरा कारण छत्तीसगढ प्रदेश में नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शराब की दुकानों में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने आगे कहा की दुर्ग-भिलाई में तो अवैध सूखा नशा तो आसानी से लोगों तक पहुंच रहा हैं। मेडिकल से मिलने वाले बहुत सी टैबलेट का इस्तेमाल भी नशे के रूप में किया जाता है। जिसे बिना डॉक्टर की पर्ची से युवा वर्ग मेडिकल से लेकर नशा कर रहा है। फिर यही विभिन्न प्रकार के नशेड़ी नशाखोरी कर अपराध कर रहे और साथ सड़क में दुर्घटना भी कर रहे। इन अपराधियों में सरकार का भय या डर बिल्कुल नहीं रह गया है।

कांग्रेस नेता अय्यूब ने आगे बताया की बड़े ही दुख का विषय तो ये है कि कल तक शांत कम अपराध वाला प्रदेश के रूप में छत्तीसगढ़ को जाना जाता था पर आज ये उल्टा हो गया है अब छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। यहां हमारे शहर,गांव ,मोहल्ला में बच्चे बच्चियों से लेकर किसी भी उम्र की महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई। क्योंकि यहां की भाजपा सरकार का कमांड प्रशाशन में बिल्कुल नहीं रह गया है। जिसके कारण अपराध में बढ़ावा होते जा रहा है।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार छत्तीसगढ़ में अपराध का देश के अन्य राज्यों के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है प्रदेश में हर घंटे में लुट, हत्याएं, बलात्कार और सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश की इस दुर्दशा को देखते हुये प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। जिसमें दुर्ग भिलाई से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे।