खुर्सीपार मर्डर में बड़ा खुलासा; घर में पलंग के नीचे चुप गया था आरोपी… मृतक के कटर से ही आरोपी ने किया था गले में वार; रंगों के त्यौहार में आखिर क्यू खेली गई खुनी होली…? दुर्ग पुलिस ने बताया… जानिए

  • खून से लथपत पड़ी थी लाश
  • कटर से किया था गले में वार
  • घर में पलंग के नीचे छुपा था आरोपी
  • पैसा वसूली का काम करता था मृतक: आरोपी
  • शराब के लिए मृतक ने आरोपी से मांगा था पैसा

दुर्ग-भिलाई। होली के दिन भिलाई के खुर्सीपार में जहां एक तरफ सभी रंग-गुलाल और पानी से होली खेल रहे थे। वहीं दूसरी ओर खुनी होली भी देखने को मिली। क्षेत्र में युवक की कटर से गला रेट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने महज 30 मिनट के भीतर पकड़ लिया था। आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल किए गए कटर को नाली में फेंक दिया था। आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो चौकानें वाला खुलासा हुआ। पैसों के लेन देन को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। ये मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

खून से लथपत पड़ी थी लाश
पुलिस क द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, होली के दिन 8 मार्च 2023 को दोहपर करीब 12.30 बजे मृतक का भाई और परिवार अपने घर के सामने होली खेल रहे थे। उसी समय प्रार्थी के नाती ने घर आकर बताया कि, ‘शुभम चाचा को कोई मार दिया है। जो राजीव नगर अन्ना किराना दुकान के पास पड़ा हुआ है”। तब प्रार्थी अपनी पत्नि एवं मोहल्ले के लोगो के साथ जाकर देखा तो मृतक शुभम खुन से लथपथ पड़ा हुआ था और शुभम का गला कटा हुआ था। जिसे हिलाने डुलाने पर कोई हलचल नही हो रहा था।

कटर से किया था गले में वार
जिसे मोहल्ले वालो की मदद से मोटर सायकल मे बैठाकर शासकीय अस्पातल सुपेला लेकर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना स्थल पहुचकर घटना के संबंध में आसपास के लोगो से पूछताछ करने लगी। तब उन्हें पता चला कि मोहल्ले का सेवक निषाद नाम का व्यक्ति से मृतक शुभम का वाद विवाद हुआ था। आरोपी सेवक राम निषाद ने ने मृतक शुभम के गले मे कटर से वार कर उसकी हत्या किया है।

घर में पलंग के नीचे छुपा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी सेवक निषाद के घर पहुंची। तलाश करने पर आरोपी अपने घर के पलंग के नीचे छुपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को 30 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जिसे पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी सेवक राम निषाद, पिता जगतू राम निषाद, उम्र 36 साल, निवास- साकिन गौरा चौक राजीव नगर जोन 2 खुर्सीपार, भिलाई, जिला- दुर्ग, छत्तीसगढ़ के खिलाफ IPC 302, 120B के तहत अमला दर्ज किया गया है।

पैसा वसूली का काम करता था मृतक: आरोपी
आरोपी ने बताया कि, शुभम मोहल्ले मे पैसा वसुली का काम करता था। “होली के दिन भी शुभम अन्ना दुकान के पास खड़ा हुआ मिला। मैं चिकन बनाने के लिए सामान लेने गया। तभी शुभम मुझसे शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। नही देने पर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा तब मुझे गुस्सा आया और मारपीट छीना झपटी के समय शुभम का कटर जमीन में गिर गया। जिसे मैं तुरंत उठा लिया और शुभम के गले मे मारा तभी शुभम जमीन मे गिर गया और खुन निकलने लगा तब मैं अपने घर तरफ भागा वही नाली में भागते समय कटर को फेंक दिया”। आरोपी को गिरफ्तार कर आलाजरब एवं अन्य साक्ष्य जब्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को प्रदेश के...

CG Crime: दुष्कर्म पीड़िता के साथ वकील ने किया...

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने...

CG में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। SC ने इस मामले में...

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

ट्रेंडिंग