झीरम नक्सल हमले की जाँच को लेकर बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने NIA की अपील की खारिज… राज्य पुलिस अब कर सकती है मामले की जाँच

नई दिल्ली, रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए झीरम नक्सल हमले की जांच को लेकर बड़ी खबर है। NIA की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए जांच का रास्ता खुल गया है। जितेंद्र मुदलियार ने नक्सल हमले में षड्यंत्र की जांच करने एफआईआर दर्ज कराया था। NIA ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर कहा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस जांच नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर NIA की अपील को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस षड्यंत्र के एंगल की जांच कर सकती है।