भिलाई। दुर्ग-भिलाई व जिले के व्यापारियों व ट्रांसपोर्ट्स के लिए बड़ी राहत है। दुर्ग-अंजोरा बायपास पर बने बाफना टोल प्लाजा में CG 07 नंबर पासिंग यानि कि लोकल वाहनों को 50% टोल टैक्स देने होंगे। यह छूट फास्ट टैग लगाने वाले कॉमर्शियल वाहन मालिकों को मिलेगी। इसका फैसला सोमवार को हुआ।
एसडीएम दुर्ग खेमलाल वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह तथा एनएचएआई के अधिकारी प्रवीण बिंजेवार, टोल प्लाजा संचालक हेमंत कुमार, एच. करूर्णाकर, प्रवीण एवं ट्रांसपोर्टर मंजीतपाल सिंह देवेन्दर सिंह एवं अन्य लोगो की उपस्थिति में मिटिंग की गई।
मीटिंग में टोल प्लाजा और ट्रक यूनियन संघ की बातों को सुनने के बाद लिए फैसले...