भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी किए गए ई-रिक्शा और करीब 7.5 लाख रुपये की कीमती सोने-चांदी के जेवरात के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना खुर्सीपार के संयुक्त प्रयासों से की गई। शनिवार को भिलाई सिटी ASP सुखनंदन राठौड़ ने मामले का खुलासा पुलिस कण्ट्रोल रूम में किया है।
पुलिस के अनुसार, 23 नवम्बर 2024 को खुर्सीपार निवासी हरेकृष्णा साह ने थाना खुर्सीपाBARAपनी चोरी हुई ई-रिक्शा के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार निवासी मेराज आलम के पास एक बिना नंबर की ई-रिक्शा है, जिसे वह बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेराज आलम को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई ई-रिक्शा बरामद की।

पूछताछ के दौरान, मेराज आलम ने बताया कि उसने अपने साथी शांता राव के साथ मिलकर हरेकृष्णा साह की ई-रिक्शा चुराई थी। साथ ही, आरोपियों ने 2023 में गौतम नगर में एक घर में चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी…
- मेराज आलम (23 साल), निवासी गौतम नगर, खुर्सीपार
- शांता राव (25 साल), निवासी स्वीपर मोहल्ला, छावनी
उक्त चोरी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरिश पाटिल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में केस सॉल्व किया गया।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और इन आरोपियों के अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है। इस सफलता में दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना खुर्सीपार के पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, विक्रांत यदु और थाना खुर्सीपार से प्र.आर. रोहित यादव शामिल थे।