भिलाई के ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी; लाखों की सोने-चांदी पार कर फरार हो गए बदमाश… विवेचना में जुटी पुलिस

भिलाई। पुरानी भिलाई में ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, विश्वास ज्वेलर्स के यहां लाखों की चोरी हुई है। देर रात चोरों ने यहां घुसकर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए है। ये मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि सिरसा गेट चौक स्थित निहारिका परिसर के पास विश्वास ज्वेलर्स है। वहां बीती रात कुछ लोगों ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के अंदर से सोने चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। विश्वास ज्वेलर्स के संचालक रोहित देवांगन (59 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि, वह रोज की तरह बीती रात भी करीब 09 बजे दुकान बंद करके घर गया था। वह अपने साथ सोने के कुछ जेवरात साथ ले गया था। वहीं कुछ जेवर दुकान में ही रखे थे। छोटे भाई का घर दुकान के पीछे ही स्थित है। सुबह लगभग 5 बजे उसके भाई ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।

उसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने बेटे डिकेन्द्र देवांगन को दी और दोनों दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर दुकान का सारा सामान फैला हुआ है। इसके बाद उसने रोहित देवांगन और पुलिस को फोन करके सूचना दी। रोहित के मुताबिक उसकी दुकान से चांदी के आभूषण चूड़ी, अंगूठी, बिछिया, ताबीज, करधनी, गले की चेन, अकोड़ा सहित कुछ सोने का सामान भी चोरी गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...