कांग्रेस में बड़ा उलटफेर : नामांकन से पहले दुर्ग में 2 पार्षद प्रत्याशियों के बदले नाम, जानिए दो वार्डों से किसे मैदान में उतारा…

भिलाई। दुर्ग नगर निगम के चुनाव में नामांकन से पहले कांग्रेस में बड़ा उलटफेर हुआ। सोमवार को देर शाम जारी सूची में पार्टी ने वार्ड 45 पद्मनाभपुर पश्चिम से आयुष शर्मा और वार्ड 51 बोरसी उत्तर से रमेश देशमुख को प्रत्याशी घोषित किया था। दोनों प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ मंगलवार को नामांकन दाखिल करने भी पहुंचे, लेकिन ऐन वक्त पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का ऐलान कर दिया।

बी फार्म में सफेदा लगाकर आयुष की जगह निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा और रमेश के बदले महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के पति पोषण साहू को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी के इस फैसले से दोनों पूर्व घोषित प्रत्याशियों के समर्थकों ने पूर्व विधायक अरुण वोरा के निवास पहुंचकर नाराजगी भी जताई। राजेश शर्मा का कहना है कि वह 30 साल से कांग्रेस से जुड़ा है। तीन दिन पहले कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल कर चुका है। उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा था।

वहीं शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आयुष का कहना है कि उन्होंने पार्टी के निर्देश पर ही चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी। मैं पहले नामांकन दाखिल कर चुका हूं। टिकट कटने से दुख तो हुआ है, लेकिन पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं। पार्टी और अरुण वोरा के खिलाफ नहीं जाऊंगा।

प्रत्याशी बदलने की जैसी कोई बात नहीं : वोरा
इस मामले में अरुण वोरा, पूर्व विधायक दुर्ग ने कहा, राजेश शर्मा और पोषण साहू दोनों का नाम सोमवार तक सूची में था। किसी कारणवश कट गया रहा होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उसे फिर जोड़ दिया गया। प्रत्याशी बदलने जैसी कोई बात नहीं है। जिनके नाम कटे और जिनके जुड़े, सभी पार्टी के अच्छे और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं।

Exit mobile version