दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में NSUI ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर 20,027 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि लोकेश चौधरी ने सहसचिव पद पर 21,975 वोट हासिल किए। यह जीत सात साल बाद हुई है। 2017 के बाद पहली बार NSUI ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपनी जीत पाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली प्रभारी हनी बग्गा के नेतृत्व में यह बड़ी जीत मिली।

हाई कोर्ट से स्टे हटने के बाद दो महीने बाद आज छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू हुई। पहले ही राउंड से NSUI के रौनक खत्री ने बढ़त बना ली थी और अंत में वे अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। सहसचिव पद पर भी लोकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा कि छात्रों के हित में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने NSUI के दोनों प्रत्याशियों को जिताया। उन्होंने सभी छात्रों का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि वे जो भी वादे छात्रों से किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे।
हनी बग्गा ने कहा, “आज की जीत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के प्रयासों का परिणाम है। हम दिल्ली विश्वविद्यालय को देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस जीत के बाद, NSUI ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और छात्र मुद्दों को लेकर और अधिक सक्रियता से काम करने का वादा किया है।