भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजकों की हुई नियुक्ति: वहीं कांग्रेस ने किया चुनाव वार रूम का गठन, देखिये किसे कहां-क्या मिली जिम्मेदारी

रायपुर। इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले है। भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस ने अपने वाररूम को लोकसभा चुनाव के लिए एक्टिव कर दिया है, तो वहीं बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर लोकसभावार प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी है।

सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी लखनलाल साहू को बनाया गया है। वहीं सह प्रभारी चंपादेवी पावले, संयोजक कमलभान सिंह और सह संयोजक अखिलेश सोनी को बनाया गया है। वहीं कोरबा लोकसभा का प्रभारी धरमलाल कौशिक, रायगढ़ लोकसभा के प्रभारी प्रबोध मिंज, जांजगीर चांपा के लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा के प्रभारी सियाराम साहू, राजनांदगांव लोकसभा के प्रभारी नारायण चंदेल, रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा, महासमुंद का प्रभारी मोतीलाल साहू, बस्तर लोकसभा के प्रभारी महेश जैन और कांकेर लोकसभा के प्रभारी अभिषेक सिंह को बनाया गया है।

मिशन 2024 के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनाव वार रूम का गठन किया है। चुनाव वार रूम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बनाया गया है। इसके लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। शैलेश नितिन त्रिवेदी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं घनश्याम राजू तिवारी और प्रवीण साहू को को–चेयरमैन बनाए गए हैं।

Exit mobile version