भाजपा ने 19 जिलों में नियुक्त किए अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष का एलान जल्द, किसे कहां मिली जिम्मेदारी, देखें सूची…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि पहले 5 जनवरी को 15 और अब 19 पदाधिकारियों को तय करते हुए नामों की घोषणा कर दी गई है। पारख ने कहा कि इन पदाधिकारियाें के साथ ही प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी विधिवत हो गया है।

रायपुर के (शहर) जिला अध्यक्ष – रमेश ठाकुर बने। इसी तरह रायपुर (ग्रामीण) जिला – श्याम नारंग, कांकेर जिला – महेश जैन, भिलाई जिला – पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग जिला – सुरेंद्र कौशिक, बीजापुर जिला – घासीराम नाग, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला – लालजी यादव, बालोद जिला – चेमन देशमुख, सूरजपुर जिला – मुरलीधर सोनी, मुंगेली जिला – दीनानाथ केशरवानी, रायगढ़ जिला – अरुणधर दीवान, बलरामपुर जिला – ओमप्रकाश जायसवाल, जशपुर जिला – भरत सिंह, चौकी मोहला मानपुर जिला – नम्रता सिंह और कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा को बनाए गए हैं।

भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम

अजय साहू-बेमेतरा, दीपक सिंह ठाकुर-बिलासपुर (शहर), मोहित जैसवाल-बिलासपुर (ग्रामीण), भारत सिंह सिसोदिया-सरगुजा, चंपा देवी पावले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सोनहट, देवेंद्र तिवारी-कोरिया, सेवकराम नेताम-कोण्डागांव, डॉ. बिसेसर साहू-खैरागढ़, धमतरी-प्रकाश बैस, येतराम साहू – महासमुंद, आनंद यादव-बलौदाबाजार, धनीराम बारसे-सुकमा, संतोष गुप्ता – दंतेवाड़ा, श्रीमती संध्या भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषितनारायणपुर, वेदप्रकाश पांडे-बस्तर, टिकेस्वर गबेल-सक्ती, ज्योति पटेल-सारंगगढ़ बिलाईगढ़, अंबेश जांगड़े – जांजगीर चाम्पा, अनिल चंद्राकर – गरियाबंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version