भाजपा भिलाई पश्चिम मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया… कार्यकर्ताओं ने किया नमन

भिलाई। ‘एक निशान, एक विधान, एक प्रधान’ के तहत भारत की एकता व जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का स्वप्न देखने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में पश्चिम मंडल में दुर्गा मंच, परी गार्डन के सामने, हुडको, भिलाई नगर में मनाया गया। माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अतिथियों द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर उनके बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सईदा परवीन, कामिल रॉबर्ट,भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री उपासना साहू , जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ प्रदीप चौधरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कांति वर्मा, भिलाई विधानसभा BLA प्रभारी करण कन्नौजे,आईटी सेल संयोजक रवि कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष बी पद्मनाभम, महामंत्री गोल्डी सोनी, मंडल मंत्री महेंद्र यादव,सीमा तिवारी, कार्यालय मंत्री सरोज तहनगुरिया, स्वच्छता प्रहरी नवनीत हरदेल, कार्यकारिणी सदस्य सविता नाहक, आयुष यादव, श्रीनू सागर श्वेता जैन, महेंद्र कुमार कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सब ने एक स्वर में कहा कि, जम्मू कश्मीर के विकास और विश्वास के नए युग का आरम्भ डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन। उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने की वैचारिक व व्यावहारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संविधान सभा के सदस्य के रूप में उन्होंने भाषा व संस्कृति संबंधी परिवर्तनकारी सुझाव दिए। उन्होंने जनसंघ की स्थापना से देश वासियों को वैकल्पिक विचार दिया। भारतीय संस्कृति का यह नक्षत्र हमेशा दैदीप्यमान रहकर भावी पीढ़ियों को राष्ट्रप्रथम के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन पश्चिम मंडल महामंत्री गोल्डी सोनी एवं आभार प्रदर्शन कार्यालय मंत्री सरोज तहंगुरिया के द्वारा किया गया

Exit mobile version