भिलाई। भाजपा पार्षद व बोलबम कल्याण व सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह आज सुबह अपने समर्थकों के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे । वहां उन्होंने मत्था टेका और हनुमान जी को चोला चढ़ाकर लाल सिंदूर का लेप लगाया।
वे 501 किलो बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित कराया। इस दौरान वे श्रीराम भक्त हनुमान जी के जयकारे लगाए। पूरा वातारण इस समय जय-’जय श्रीराम व वीर हनुमार के जयकारे से गूंज उठा। इस गूंज से मंदिर परिसर श्रीराम व हनुमानमय हो गया।
पार्षद दया ने सभी लोगों के कष्टों को दूर करने व सभी की इच्छाओं की पूर्ति करने भगवान श्रीराम भक्त से प्रार्थना की। साथ ही पधारे हुए सभी भक्तों के मन की मुरादें पूरी करने के लिए आशीर्वाद मांगा।