Bhilai Times

BJP नेता अतुल पर्वत ने MLA यादव से की बात: भिलाई में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर जतायी चिंता… पॉवडर व दवा का छिड़काव करने का किया आग्रह

BJP नेता अतुल पर्वत ने MLA यादव से की बात: भिलाई में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर जतायी चिंता… पॉवडर व दवा का छिड़काव करने का किया आग्रह

भिलाई। भिलाई कैन्डू पर्वत फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अतुल पर्वत ने भिलाई में लगातार बढ रहे डेंगू के प्रकोप को लेकर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सेक्टर 4 के लोगों को भी डेंगू के मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए यहां फॉगिंग कराने एवं डेंगू के मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने पॉवडर व दवा का छिड़काव करने का आग्रह किया। इस दौरान अतुल पर्वत ने कहा कि ऐसा नही करने पर भिलाई कैन्डू पर्वत फाउंडेशन की ओर से एन्टी डेंगू के लिए कार्य करते हुए पॉवडर,दवा छिडकाव व फॉगिंग का कार्य कराया जायेगा।


Related Articles