Bhilai Times

CG – राज्यपाल से मिले भाजपा नेता: पहाड़ी कोरवा के सामूहिक आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की मांग, राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने की है तैयारी, बिरनपुर घटना पर भी की चर्चा

CG – राज्यपाल से मिले भाजपा नेता: पहाड़ी कोरवा के सामूहिक आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की मांग, राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने की है तैयारी, बिरनपुर घटना पर भी की चर्चा

रायपुर। जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक सुसाइड केस और बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर भाजपाइयों ने राज्यपाल से चर्चा की है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को भाजपा के सांसदों और विधायकों ने राजभवन में मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अरूण साव की अगुवाई मे छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत 16 सांसद-विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।

आपको बता दें कि भाजपा ने जांच समिति बनाकर इस मामले की जांच करायी थी। भाजपा राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद इस मामले में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने की तैयारी में हैं। राज्यपाल हरिचंदन से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, हमने पहाड़ी कोरवा परिवार की आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग राज्यपाल से की है। इस परिवार की मौत का जिम्मेदार राज्य सरकार है। पहाड़ी कोरवाओं को राशन उपलब्ध कराने के साधन नहीं है। रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है। इसके चलते पहाड़ी कोरवा परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। वहीं, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, सरकार ने अब तक मुआवजा राहत की घोषणा नहीं की है। ये सरकार की संवेदनहीनता है।


Related Articles