भिलाई। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है। भाजपा की रणनीति क्या होगी? सरकार के खिलाफ कैसे काम करना है…? चुनाव में कमल को कैसे जीत दिलानी है? भिलाई और वैशालीनगर विधानसभा में चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी? इन तमाम विषयों पर कल जिला कार्यसमिति की बैठक में रणनीति बनेगी। दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया की जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की आवश्यक बैठक आज प्रियदर्शनी परिसर स्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भवन में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश बीजपुरिया द्वारा की गई इस बैठक में कल होने वाले जिला कार्यसमिति की तैयारी को लेकर चर्चा किया एवम अतिथि स्वागत से लेकर भोजन व्यवस्ता जैसे कार्यो का विभिन मोर्चा को विभाजन किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू एवम योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा, राजकुमार राणा मिथिला खिचड़िया कोषाध्यक्ष संदीप कुमार अग्रवाल मंत्री जयप्रकाश यादव, बिजेंद्र सिंह, दीलिप पटेल के गणपति विजय जैसवाल विजय शुक्ल एवम विभिन मंडलों के अध्यक्ष , मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित थे एवं आभार प्रदर्शन सुपेला मंडल के अध्यक्ष रूपराम साहू द्वारा किया गया।