BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी की प्रभारी और सहप्रभारी की लिस्ट… आसिम बनाए गए भिलाई के प्रभारी; देखिये किसको कहां मिली जिम्मेदारी…?

भिलाई। भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने सूफी संवाद महाअभियान प्रदेश जिला प्रभारी व स प्रभारी की सूची जारी की है। आसिम खान को भिलाई का प्रभारी बनाए गया है। इसके साथ ही अनवर अली को सहप्रभारी बनाया गया है। दुर्ग की बात करे तो प्रभारी का जिम्मा अजी मैथ्यू को और सेह प्रभारी की जिम्मेदारी वैभव पटोरिया को सौंपा गया है।