CG – भाजपा विधायक की तबियत बिगड़ी: कावड़ यात्रा पर निकले हुए थे MLA, बीच रास्ते बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

भाजपा विधायक की तबियत बिगड़ी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की तबियत बिगड़ गयी है। बताया जा रहा है कि वे यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी है। कांवड़ यात्रा में पैदल ही विधायक निकले थे।

उन्हें प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांवड़ यात्रा में शामिल होकर वाड्रफनगर से प्रतापपुर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी। डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक विधायक सहित सौ से भी अधिक कांवरियों का दल विधानसभा क्षेत्र से वाराणसी पहुंचे थे। वहां से जल लेकर चोरकी पानी में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले थे।

वाराणसी से चोरकी पानी तक की 409 किलो मीटर की पैदल यात्रा है। जानकारी के मुताबिक विधायक ने 1 अगस्त से यात्रा प्रारंभ की थी, सावन के चौथे सोमवार यानि 12 अगस्त को मदिर में जलाभिषेक किया जाना था, लेकिन इसी बीच विधायक की तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version