छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव: विधानसभा परिसर के नजदीक पहुंची भाजपा… कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने मारी पानी की बौछारें, स्मोक बम का भी इस्तेमाल; प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अरेस्ट

  • PM आवास योजना के मामले में BJP का छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ पहुंचे जीरो पॉइंट पर
  • लाठीचार्ज, टियर गैस एवं पानी की बौछारें करवाना कांग्रेस की कायरता:अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा घेराव कर रही है। भाजपा ने इस आंदोलन का नाम मोर आवास मोर आंदोलन रखा। प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर भाजपा विधानसभा का घेराव कर भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटी है। घेराव के पहले भाजपा नेताओं की सभा हुई। सभा के बाद कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकल गए। इसके बाद पुलिस से उनकी झूमाझटकी हुई है। वहीं भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन चलाई, भीड़ के सामने स्मोक बम फेंके। उधर, पुलिस ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यकर्ताओं की भीड़ विधानसभा परिसर के नजदीक (जीरो प्वाइंट) तक पहुंच गई है। विधानसभा जाने वाले रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है। कोशिश है कि किसी भी तरह से कार्यकर्ताओं को रोका जाए। मगर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार आगे बढ़ रही है। घेराव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची।

हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, टियर गैस एवं पानी की बौछारें करवाना कांग्रेस की कायरता :- अरुण साव
मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत हुए विधानसभा घेराव में एक लाख की अपेक्षित भीड़ पर प्रतिक्रिया एवं बयान देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा आज भूपेश सरकार की तमाम बंदिशों के बावजूद आवास से वंचित हितग्राही विधानसभा पहुंच चुके हैं, यह वही विधानसभा है जिसे जनता के लिए मंदिर का दर्जा दिया जाता है लेकिन भूपेश सरकार इसी विधानसभा में बैठकर जनता को शोषित, पीड़ित करने का काम कर रही है इसीलिए आज भूपेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश के हितग्राही रायपुर में एकजुट होकर विधानसभा घेरने में सफल रहे।

अरुण साव ने कहा भूपेश सरकार ने जगह-जगह पर रास्तों को रोक रखा था बड़ी-बड़ी बेरिकेटिंग लगाई, पानी की बौछारें की, टियर गैस छोड़ा, लाठीचार्ज किया ,लेकिन यह पीड़ित शोषित लोग, सरकार पर भारी पड़े हैं सरकार के विरोध में अपने हक की लड़ाई लड़ने प्रदर्शन कर रहे हितग्राहियों पर अत्याचार करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी कड़ी निंदा एवं भर्त्सना की है एवं इसे भूपेश सरकार की कायरता बताया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग