दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के सामने भाजपा ने आज अनोखा प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ता रितेश शर्मा ने मुंडन करवाकर शहर के रुके हुए विकास कार्यों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है। रितेश शर्मा ने शहर सरकार पर हमला करते हुए बताया कि, इन 3 सालों में किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य शहर की सरकार द्वारा नहीं किया गया है।

रितेश शर्मा ने कहा कि, जनता की सुविधाओं का ध्यान बिल्कुल नहीं है, यह सिर्फ अपने विधायक के पीछे ही घूमने का काम कर रहे हैं, शहर का सबसे व्यवस्थित और सबसे सुंदर सड़कों में से एक गौरव पथ की गौरव ही खत्म हो गई है,सड़क के दोनों ओर गड्ढे करके छोड़ दिया गया है ना उसे भरने का काम हो रहा है ना ही सौंदर्यकरण का कोई काम हो रहा है।

रितेश शर्मा ने कहा कि, वार्ड 32 का पार्षद होने के नाते आज तक इस वार्ड में भी एक ईटा तक नहीं रखा है और तो और युवा पार्षद और महापौर होने के नाते युवाओं को आश्वासन दिया गया कि उन्हें सेहत बनाने जिम की सुविधा दिया जाएगा, लेकिन आज तक उनका यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ है, जब भी स्थिति अपने ही वार्ड में है तो पूरे दुर्ग शहर का हाल क्या होगा,आज के प्रदर्शन के बाद अगर दुर्ग की दुर्दशा नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे।

देखिये Video :-



