रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का विमोचन किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव पाकर घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया। बीजेपी का रिकॉर्ड है चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता संकल्प पत्र होता है। हमने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। इस पूरे क्षेत्र को नया राज्य बनाकर विकास की मुख्यधारा में जोड़ना संकल्प था। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही। 15 साल में बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील करने वाला रहा। बीजेपी की ओर से जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं। बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया अब इसे विकसित राज्य बनाएंगे। शुरू के 10 साल अड़चन होने के बाद भी विकास करने का काम किया। यहां के कई दुर्गम क्षेत्र को नक्सलवाद से दूर करने का काम किया। पोषण की गारंटी देने वाला देश मे पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना।
पढ़िए भाजपा के घोषणा पत्र में क्या है खास–
- एक लाख सरकारी नौकरी
- धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्य
- प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी
- भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।
- महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
- गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
- 18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा
- धान की राशि एकमुश्त दी जाएगी।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज
- पीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगे
- बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये
- भर्ती घोटलों का जांच करेंगे
- युवाओं नया उद्योग स्थापित करेंगे उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी
- तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा।
- पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।
- हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा।
- एम्स के तर्ज पर सिम्स की स्थापना हर संभाग में की जाएगी।
- इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे
- कॉलेज आनेजान के लिए नगद मासिक भत्ता
- राम लला दर्शन योजना के तहत राज्य के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।
- इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।