भाजयुमो नेता भोला साहू ने भाजपा जिलाध्यक्ष बिजपुरिया से की मुलाकात…मदर टैरेसा नगर के गौरा-गौरी पूजा में भी हुए शामिल

भिलाई। भाजयुमो के नेता भोला साहू ने भाजपा भिलाई के नए जिलाध्यक्ष बिजपुरिया से सौजन्य मुलाकात की। इसके बाद भोला साहू वार्ड 31 मदर टैरेसा नगर के अनेक स्थानों पर गौरा-गौरी के पूजा में शामिल हुए। उन्होंने समस्त मोहल्ले वासियों की भलाई के लिए पूजा अर्चना की। भाजयुमो के नेता भोला साहू ने कहा- बाबा भोले की कृपा हमेशा आप सब पर बने रहे एवं आप सभी प्रदेशवासियों को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।