भिलाई। भिलाई के कैंप क्षेत्र में बदहाल सड़कों को लेकट भाजयुमो के नेता शुभम सिंह ने एक वीडियो बनाया था जिसे भिलाई टाइम्स ने उपलोड किया जिसके बाद प्रशासन की आंखे खुली। आपको बता दें कि, वार्ड 31 की एक सड़क का ये वीडियो था। जिसमें सड़क के नाम पर सिर्फ मिट्टी, गड्ढे और झाड़ियां थी। इस वीडियो में शुभम सिंह ने नगर निगम को दिनांक 21 सितंबर यानि आज की सुबह 10:00 बजे तक इक अल्टीमेटम दिया था और कहा था की यदि काम सुबह 10 बजे तक शुरू नहीं किया गया तो वह भिलाई नगर में होने वाली प्रियंका गांधी की सभा का विरोध करेंगे। वीडियो भिलाई टाइम्स में डलने के बाद निगम ने एक्शन लिया। बताया जा रहा है की सुबह से ही रोड की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।


