भिलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 का यूनियन बजटपेश कर दिया है। मोदी 3.0 सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने की घोषणा की, वहीं दूसरी तरफ अगली पीढ़ी के सुधारों को खाका पेश किया है। उन्होंने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा की। साथ ही कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य प्रशम दत्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रशम ने कहा की इस बजट में युवाओं, स्टार्टअप, शिक्षा, और रोजगार को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने नौकरी के नए अवसर, स्टार्टअप को बढ़ावा, डिजिटल इंडिया मिशन और कौशल विकास को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं।
युवाओं के लिए बजट की मुख्य घोषणाएं –
- स्टार्टअप्स और नवाचार को बढ़ावा – नई योजनाओं के तहत स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और टैक्स में छूट।
- डिजिटल इंडिया मिशन का विस्तार – आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए अवसर।
- रोजगार सृजन – नए उद्योगों में निवेश से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
- स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम – आधुनिक तकनीकों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए नए संस्थान।
प्रशम ने आगे कहा की इस प्रगतिशील बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई। यह बजट भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, नए स्टार्टअप शुरू करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।